मेरठ में दोपहर तीन बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 41.49 रहा
मेरठ में दोपहर तीन बजे तक कुल मतदान प्रतिशत 41.49 रहा। वहीं वार्ड 55 (फतेह उल्लाह पुर) के बूथ पर फर्जी मतदान का आरोप लगाते हुए सपा नेता अतुल प्रधान ने SI नीरज बघेल पर चुनाव प्रभावित करने का आरोप लगाया। वहीं सपा के पोलिंग बस्ते पर पुलिस ने लाठी चलाई। सपा बस्ता एजेंट और वोटरों को पीटकर भगाया।
[banner id="981"]