*बुलन्दशहर*
*टेबल टेनिस विजेता उ० नि० धर्मेंद्र मलिक को एसएसपी के द्वारा किया गया सम्मानित*
*उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता (टेबल टेनिस) विजेता उ0नि0 धर्मेन्द्र मलिक की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर द्वारा सराहना एवं प्रशंसा करते हुए प्रदत्त ब्रोंज मेडल पहनाकर कर किया गया सम्मानित*
41वीं अंतर जनपदीय मेरठ जोन वार्षिक खेल प्रतियोगिता-2024 दिनांक 24.10.2024 से 25.10.2024 तक जनपद हापुड में आयोजित हुई थी जिसमें प्रदेश के समस्त जनपदों से पुलिसकर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया । जनपद बुलन्दशहर से उ0नि0 धर्मेन्द्र मलिक द्वारा टेबल टेनिस में प्रतिभाग किया गया तथा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल जीतकर जनपदीय पुलिस को गौरवान्वित किया है।
इसके उपरान्त 41वीं इंटर जोन (उत्तर प्रदेश पुलिस वार्षिक खेल प्रतियोगिता)-2024 दिनांक 14.11.2024 से 17.11.2024 तक जनपद मुरादाबाद में आयोजित हुई थी जिसमें प्रदेश के समस्त जनपदों से चयनित पुलिसकर्मियों की प्रत्येक जोन स्तर पर एक टीम बनाकर प्रतिभाग किया गया था। मेरठ जोन की टीम में जनपद बुलंदशहर से उ0नि0 धर्मेन्द्र मलिक सम्मिलित हुए थे। उ0नि0 द्वारा टेबल टेनिस टीम चैमपियनशिप (फाइनल) मैच में तृतीय स्थान प्राप्त कर ब्रोंज मेडल जीतकर जनपदीय पुलिस को गौरवान्वित किया है। आज दिनांक 12.12.24 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलंदशहर श्री श्लोक कुमार द्वारा पुलिस कार्यालय में उ0नि0 धर्मेन्द्र मलिक की सराहना एवं प्रशंसा करते हुए उनको प्रदत्त गोल्ड मेडल, ब्रोंज मेडल पहनाकर एवं खेल प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।