गढ़मुक्तेश्वर में नगर निकाय के निष्पक्ष चुनावों को लेकर हापुड की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट
गढ़मुक्तेश्वर में नगर निकाय के निष्पक्ष चुनावों को लेकर हापुड की पुलिस पूरी तरह से अलर्ट हो गई है।वहीं चुनावी बिगुल बजने के साथ ही हापुड जनपद में विजयी परचम लहराने को लेकर गुणा-गणित शुरू हो गया है।
2023 में गढ़मुक्तेश्वर में नगरपालिका का चेयरमैन का ताज किसके सिर पर सजेगा इसको लेकर राजनीतिक दलों ने अपनी दाल ठोकनी शुरू कर दी है। इसी बीच जिले में निष्पक्ष चुनाव और सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी मंथन भी शुरू हो गया है। हापुड के एएसपी मुकेश चन्र्द मिश्र की मानें तो निष्पक्ष चुनाव कराने को लेकर निर्देश दिए जा चुके हैं। गड़बड़ी करने वाले लोगों और अपराधियों की धरपकड़ को लेकर भी अभियान चलाया जा रहा है।
एएसपी हापुड मुकेश चन्द्र मिश्र ने बताया कि में नगर पालिका का चुनाव होना है, उसके लिए हमारी पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि हमने पहले ही सभी सीओ और एसएचओ सभी को निर्देश दे दिये हैं।उन्होंने कहा कि सभी मतदान केंद्रों का निरीक्षण करने और रेस्क्यू टीम निर्धारित करने के भी पुलिस कर्मचारियों को निर्देश दिए जा चुके हैं।जिसको देखते हुए पुलिस फोर्स को लेकर मतदान बूथों का निरीक्षण किया गया है।इसके अलावा बॉर्डर सेटिंग शुरू हो जाएगी।
एएसपी ने कहा कि हमारी पूरी कोशिश रहेगी कि चुनाव निष्पक्ष और शांतिपूर्ण तरीके से हो। इसके साथ-साथ हमारी टीम किसी भी अवैध गतिविधि पर पूरी नजर रखेगी।उन्होंने कहा कि हम पूरी कोशिश करेंगे कि चुनाव के दौरान कानून-व्यवस्था का पूरी तरह पालन हो।