
Hapur news- स्क्रैप फैक्ट्री पर बदमाशों का धावा, बीस लाख का तांबा लूटकर हुए फरार
हापुड़ के श्यामपुर रोड स्थित एक स्क्रैप फैक्ट्री में शुक्रवार रात को पांच नकाबपोश बदमाशों ने धावा बोलकर बीस लाख रुपये का तांबा लूट लिया। इन बदमाशों ने फैक्ट्री के चौकीदार को बंधक बना कर मारपीट की और उसे घायल कर दिया।
वारदात के दौरान चौकीदार को जान से मारने की धमकी दी गई, और बदमाशों ने फैक्ट्री के स्टोर रूम से 21 कट्टों में रखा तांबा लूट लिया। इस वारदात को सीसीटीवी में कैद कर लिया गया। जब फैक्ट्री के दूसरे चौकीदार ने सुबह पहुंचकर देखा, तो उसे गेट खुला और घायल चौकीदार पड़ा हुआ मिला। इसके बाद फैक्ट्री मालिक ने पुलिस को सूचित किया।
पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर जांच शुरू की और बदमाशों की तलाश के लिए तीन टीमों का गठन किया। सीओ सिटी, जितेंद्र शर्मा ने दावा किया कि पुलिस जल्द ही वारदात का खुलासा करेगी और बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।