Bulandshahr News- मधुमक्खी चोरी और पत्नी की हत्या के मामलों में अदालत का फैसला
Krishan Sharma
November 27, 2024
1 min read
Bulandshahr News- मधुमक्खी चोरी और पत्नी की हत्या के मामलों में अदालत का फैसला
- मधुमक्खी चोरी मामले में सजा
बुलंदशहर कोर्ट ने एक अजीब और गंभीर चोरी के मामले में फैसला सुनाया है, जिसमें एक व्यक्ति ने मधुमक्खी के डिब्बे चुराए थे। घटना वर्ष 2015 की है, जब छतारी निवासी उस्मान के 76 मधुमक्खी के डिब्बे चोरी हो गए थे। इस मामले का मुकदमा अनूपशहर थाना क्षेत्र के गांव रुड बांगर निवासी अमरवीर के खिलाफ दर्ज किया गया था। कोर्ट ने अभियुक्त अमरवीर को दोषी पाते हुए उसे चार वर्ष, सात माह और 11 दिन की सजा सुनाई है। यह फैसला पुलिस महानिदेशक द्वारा चलाए गए ऑपरेशन कंविक्शन के तहत प्रभावी पैरवी के बाद आया।
- पत्नी की हत्या के दोषी पति को सजा
एक और मामला, जिसमें एक पति को अपनी पत्नी की हत्या के दोष में सजा मिली। दहेज के लिए पत्नी की हत्या करने वाले पति लखन उर्फ लाखन को अदालत ने पांच वर्ष सश्रम कारावास की सजा सुनाई है, साथ ही 15,000 रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। यह घटना 18 जनवरी 2018 को सलेमपुर थाना क्षेत्र के गांव जटपुरा में हुई थी, जहां लखन ने अपनी पत्नी रेखा उर्फ सिम्मी को दहेज में बाइक, जेवर और नकदी की मांग पूरी नहीं होने पर हत्या कर दी थी। परिवार ने कई बार ससुराल वालों को समझाया, लेकिन वे अपनी मांगों से नहीं हटे। इसके बाद 8 जनवरी को रेखा की हत्या कर दी गई, और पुलिस ने आरोपित लखन के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की। अदालत ने उसे दोषी करार देते हुए सजा सुनाई।
इन दोनों मामलों में अदालत ने कठोर सजा देकर यह संदेश दिया है कि किसी भी प्रकार के अपराध, चाहे वह चोरी हो या हत्या, को गंभीरता से लिया जाएगा और न्याय मिलेगा।
4o mini
Tags: barry the bee court cases court cases full episodes court cases that changed history court cases trial facts of the case full frontal samantha bee full frontal with samantha bee hapud Hapur hapur #hapurhulchul #shivmahpuran #hapur news #hapurkatha hapur accident hapur breaking hapur city hapur garh road hapur hapur hapur hindi news Hapur Hulchul hapur jaam news hapur junction hapur ke vakil hapur ki khabar hapur ki news hapur local news hapur me riswat Hapur news Hapur news today hapur pilkhuwa news Hapur police hapur riswat hapur sp Hapur Today News hapur toll hapur tv hapurhulchul law and order most famous court cases pivotal court cases samantha bee samantha bee full episode society and the swans the caribbean the case of the heartbreaking case the murder of anita knutson the sacramento bee top 10 court cases that changed america true crime cases up hapur news गांव में मचा हाहाकार! यूपी हादसा रेस्क्यू के वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर हो रहे वायरल सुनिए क्या बोलीं हापुड़ की नई डीएम स्थानीय लोगों ने पुलिस व वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया हापुड़ हापुड़ उत्तर प्रदेश हापुड़ की खबर हापुड़ क्राइम हापुड न्यूज हापुड़ पुलिस हापुड़ में आग हापुड़ में गोली चली हापुड़ में गोली मारी हापुड़ में बदला ले रही नागिन! हापुड़ में हाईवे पर पुलिस कर्मियों का वीडियो वायरल हापुड़ में हादसा हापुड़ शहर