Varanasi Crime news- 9वीं की छात्रा के साथ किया दुष्कर्म मां-बाप को जान से मारने की दी धमकी पुलिस तक पहुंचा मामला
वाराणसी में नौवीं की छात्रा से दुष्कर्म के बाद उसके माता- पिता को जान से मारने की धमकी का मामला सामने आया है। घटना के बाद आरोपी ने रास्ता रोक कर अपने साथ चलने को कहा तो पीड़िता ने परिजनों को आपबीती सुनाई।
वाराणसी जिले के चौबेपुर क्षेत्र के एक गांव की कक्षा नौ की छात्रा के साथ एक युवक ने दुष्कर्म किया। इसके बाद छात्रा को धमकी दी कि परिजनों को बताई तो मां-बाप और भाई की हत्या कर देंगे। कुछ दिन बाद चौबेपुर जा रही छात्रा को रास्ते में रोक कर युवक ने अपने साथ चलने के लिए कहा। इस पर वह भाग कर घर गई और परिजनों को आपबीती सुनाई। छात्रा के पिता ने घटना के संबंध में चौबेपुर थाने में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
यह है मामला
नौवीं की छात्रा के अनुसार गत दो महीने से स्कूल आने-जाने के दौरान बनकट गांव निवासी एक युवक परेशान करता था। उस युवक को उसके आने-जाने की जानकारी चौबेपुर निवासी एक युवक देता था। छात्रा ने बताया कि दीपावली के पांच दिन पहले वह घर से स्कूल जा रही थी। बनकट गांव निवासी युवक चौबेपुर के पास एक गली में उसे डरा-धमका कर अपनी बाइक पर बैठा कर डुबकियां बाजार निवासी अपने रिश्तेदार के मकान ले गया। वहां उसने छात्रा के साथ दुष्कर्म किया। इसके बाद छात्रा को बाइक पर बैठा कर चौबेपुर चौराहे पर छोड़ा। साथ ही उसने धमकी दी कि अगर दुष्कर्म के बारे में किसी को बताई तो तुम्हारे मां-पिता और भाई को जान से मरवा दूंगा।
धमकी से डरकर घटना के बारे में घरवालों को नहीं बताई छात्रा
धमकी से डरी छात्रा दुष्कर्म के बारे में परिजनों को नहीं बताई और स्कूल जाना बंद कर दी। 24 नवंबर की शाम छात्रा अपने घर से चौबेपुर जा रही थी। रास्ते में आरोपी अपने दो दोस्तों के साथ छात्रा को धमकाया कि यदि हमारे साथ नहीं चलोगी तो तुम्हारे मां-बाप को मार डालेंगे। छात्रा रास्ते से भाग कर घर गई और अपने साथ हुई घटना के बारे में मां-बाप को बताई। उधर, इस संबंध में चौबेपुर थानाध्यक्ष जगदीश कुशवाहा ने बताया कि छात्रा के पिता ने तहरीर दी है। मामला कुछ दिनों पहले का है। जांच कर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।