
लोकेशन—- हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर
रिपोर्ट —–मुकेश शर्मा
-जिलाधिकारी ने नाव चालकों को लगाई कड़ी फटकार, फ्लोटिंग जेटी तकनीक से बनी बैरीकेडिंग को पहुंचा नुकसान तो होगी कड़ी कार्रवाई।
-शनिवार की सुबह हापुड़ जिला अधिकारी प्रेरणा शर्मा ने गंगानगरी बृजघाट पर गोपाष्टमी गंगा स्नान के पर्व पर दौरा किया।
फ्लोटिंग जेटी तकनीक से गंगा में बनाई गई बैरीकेडिंग के पास नाव चालकों के रवैया को देखकर जिलाधिकारी ने नाराजगी प्रकट की। कहां की किसी के भी पास लाइफ जैकेट क्यों नहीं है। फ्लोटिंग जेटी बैरीकैडिंग को नुकसान पहुंचाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
ब्रजघाट पुलिस ने ऐसे लोगों को चिन्हित कर हिरासत में लेकर सटीक कार्यवाही शुरू कर दी है।
हापुड़ हलचल संवाददाता मुकेश शर्मा की रिपोर्ट।
[banner id="981"]