छोटे भाई ने बड़े भाई को लाठियों से पीटकर मार डाला
बहराइच के मोतीपुर थाना क्षेत्र के नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 नयापुरवा निवासी एक युवक की हत्या उसके ही छोटे भाई ने कर दी। सुबह लगभग पांच बजे हुई इस हत्या से क्षेत्र में हड़कंप मच गया। सूचना पर एसपी प्रशांत वर्मा ने मौके का निरीक्षण कर आरोपी को तत्काल गिरफ्तार करने का निर्देश दिया है।
मिहिपुरवा नगर पंचायत के वार्ड नंबर 13 निवासी सुजीत रावत (32) बुधवार की सुबह सो रहे थे। इसी दौरान सुबह लगभग पांच बजे उनके छोटे भाई रंजीत कुमार रावत ने उसके ऊपर लाठी से हमला कर दिया। सिर पर ताबड़तोड़ वार से सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गया।
परिजनों ने उसे इलाज के लिए सीएचसी मोतीपुर में भर्ती करवाया। जहां से हालत खराब देख चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज बहराइच रेफर कर दिया। मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं हत्या की खबर फैलते ही गांव में सनसनी फैल गई।
सूचना पर एसपी प्रशांत वर्मा भी दल बल के पास मौके पर पहुंचे और निरीक्षण किया। एसपी ने हत्यारोपी भाई को तत्काल गिरफ्तार करने को निर्देशित किया। ग्रामीणों के मुताबिक हत्यारोपी भाई मानसिक विक्षिप्त है। छह माह पूर्व उसने अपने पिता की भी लाठियों से पीटकर हत्या कर दी थी लेकिन परिजनों ने पुलिस को कोई सूचना नही दी थी। जिसके चलते हत्यारोपी पर कोई कार्रवाई नहीं हुई। थाना प्रभारी मुकेश सिंह ने बताया की मौके का निरीक्षण किया गया है। परिजनों की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। जल्द ही हत्यारोपी को भी गिरफ्तार किया जाएगा।
[banner id="981"]