मेरठ में बड़ी वारदात: एक घर से 20 तोले सोने के जेवरात और 80 हजार की लूट,
मेरठ में टीपीनगर के गणपति एनक्लेव में मंगलवार को बदमाश घर में घुसकर 20 तोले सोने के जेवरात और 80 हजार रुपये लूटकर ले गए। पड़ोस की महिला ने बदमाशों को टोका तो वे धमकी देते हुए फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने जांच पड़ताल की। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
गणपति एनक्लेव निवासी अंकुर गुप्ता सदर बाजार में एक आढ़ती के यहां अकाउंटेंट हैं। मंगलवार को उनकी पत्नी पुष्पा, बेटा-बहू समेत सभी लोग मलियाना में मंदिर में मूर्ति स्थापना के कार्यक्रम में गए हुए थे। दोपहर ढाई बजे उनकी पत्नी पुष्पा के मोबाइल पर पड़ोसन मधुबाला का फोन आया कि उनके घर में कुछ लोग घुसे हैं। इसी बीच घर से सामान लूटने के बाद दो बदमाश बाहर आ गए। मधुबाला ने उन्हें टोका तो दोनों नकाबपोश बदमाश धमकाते हुए नीले रंग की स्विफ्ट कार नंबर डीएल12-सीएच-2572 से भाग निकले।
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने कालोनी के गार्ड से भी पूछताछ की। फॉरेंसिक टीम ने फिंगर प्रिंट लिए हैं। अंकुर गुप्ता ने बताया कि बदमाश घर में रखे करीब 20 तोले सोने के जेवरात और 80 हजार रुपये नकद ले गए।
मंदिर में तीन दिन से मूर्ति स्थापना का कार्यक्रम चल रहा था। तीनों दिन परिवार के लोग वहीं जा रहे थे। ऐसे में माना जा रहा है कि पूरी रेकी के बाद ही घटना को अंजाम दिया गया है। अंकुर गुप्ता की पत्नी पुष्पा दोपहर को कुछ देर के लिए पोती और पोते को स्कूल से लेने घर आई थी। 15 मिनट के भीतर बदमाशों ने लॉक तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दे डाला।
टीपीनगर थाना प्रभारी संतशरण सिंह ने बताया कि गार्ड कुछ दिन पहले ही नया आया है। उससे भी पूछताछ की जा रही है। स्विफ्ट गाड़ी के बारे में भी जानकारी की जा रही है। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन प्रियंका शर्मा के नाम पर आ रहा है। तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी की फुटेज की भी जांच कर रही है। कॉलोनी में गार्ड के होने के बावजूद किसी भी आने-जाने वाले से पूछताछ नहीं की जाती है। लोगों ने बताया कि इसी का नतीजा है कि दिनदहाड़े वारदात हो गई।