(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | हापुड़ थाना धौलाना क्षेत्र के गांव देहरा में घर के पास खेल रहे दो सगे मासूम भाई तालाब में डूब गए | मौके पर पहुंचे परिजनों ने बच्चों को तालाब से निकाला मगर दोनों बच्चों की मौत हो चुकी थी | जिससे परिजनों और ग्रामीणों में कोहराम मच गया है |
https://hapurhulchul.com/?p=19320
कैसे हुई मौत (how did he die)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित, गांव देहरा के रहने वाले शहजाद ट्रक पर मजदूरी कर अपने परिवार का पालन पोषण करता था | मंगलवार की दोपहर को शहजाद के दोनों बड़े बेटे 6 वर्षीय उजैर और 4 वर्षीय आफियान घर के पास के तालाब से गुजर रहे थे | तभी खेल-खेल के दौरान दोनों बच्चे तालाब के किनारे पर गिर गए और पानी गहरा होने के चलते दोनों उसी में डूब कर अपनी जान गवा बैठे | दोनों बच्चों की डूबने के कारण मौत हो चुकी थी | सूचना मिलते ही पुलिस प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और बच्चों के शवों को निकलवाकर जांच शुरू कर दी |