(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | थाना देहात गांव सुल्तानपुर अंडरपास के पास से अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पुलिस ने पर्दाफाश करते हुए चार शातिर सदस्यों को गिरफ्तार किया | पुलिस ने बताया आरोपी ऑन डिमांड वाहनों की चोरी करते थे |
एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि (SP Kunwar Gyananjay Singh said that)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित, एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह ने बताया कि अंतरराज्यीय वाहन चोर गिरोह का पर्दाफाश किया गया है | गिरोह के सदस्य ऑन डिमांड चोरी की घटनाओं को अंजाम देते थे | इसके बाद NCR क्षेत्र और अन्य जिलों से वाहनों को चोरी कर उनकी नंबर प्लेट बदलकर और फर्जी कूटरचित तरीके से आरसी तैयार कर लोगों को बेच देते थे | सभी आरोपियों के खिलाफ जिला हापुड़, गाजियाबाद और मेरठ में चोरी, गैंगस्टर एक्ट और आर्म्स एक्ट आदि अपराधों के करीब 25 मुकदमे दर्ज हैं | आरोपियों के कब्जे से चोरी की 8 बाइक, 1स्कूटी, 8 फर्जी नंबर प्लेट, 4 फर्जी आरसी बरामद की है | पुलिस ने बताया कि पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम आकाश, सोनू, गौरव, शिवम बताए हैं |