(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | हापुड़ पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के पबला के रहने वाले किसान सुरेश तोमर की गला दबाकर हत्या हुई थी | इसका खुलासा मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में हुआ है | पुलिस ने हत्या के आरोप में मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की है |
पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो इससे (When the post mortem report came, it)
गांव पबला के रहने वाले किसान सुरेश तोमर का शनिवार की सुबह गांव के बाहर स्थित घेर में चारपाई पर शव मिला था | शव देखने के बाद परिजनों ने आशंका व्यक्त की थी कि सुरेश की हत्या की गई है | पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो इससे किसान की गला दबाकर हत्या किए जाने का खुलासा हुआ है | जिसके बाद पिलखुवा पुलिस ने मृतक के भाई सुधीर की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या के आरोप में केस दर्ज कर लिया है साथ ही पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी है |
डीएसपी अनीता चौहान ने बताया कि (DSP Anita Chauhan told that)
पिलखुवा सर्किल की डीएसपी अनीता चौहान ने बताया कि मृतक की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से गला दबाकर हत्या किए जाने की पुष्टि हुई है | मृतक के भाई सुधीर तोमर की तहरीर पर अज्ञात आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(2) के तहत केस दर्ज किया गया है | पुलिस मामले की जांच कर रही है, जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर मामले का पर्दाफाश कर दिया जाएगा |
[banner id="981"]