(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | पिलखुवा कोतवाली क्षेत्र के गांव पबला में घेर में सो रहे 48 वर्षीय किसान की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत होने से हड़कंप मच गया | सूचना पर पहुंचे परिजनों ने अज्ञात लोगों पर गला दबाकर हत्या करने का आरोप लगाया है | मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे लेकर जांच कर रही है |
मौत का कारण (cause of death)
गांव पबला के रहने वाले 48 वर्षीय सुरेश तोमर गुलाब के फूल की खेती करते थे | प्रतिदिन की तरह शनिवार की सुबह उनका बेटा आदित्य उन्हें जागने के लिए गया | बार-बार बोलने पर भी जब उसके पिता कुछ नहीं बोले तो, वह घबरा गया | इसके बाद पता चला कि उनकी मौत हो चुकी है | मृतक के भाई सुधीर के अनुसार मृतक के गले और कंधे पर दबाकर मारने के निशान है | आरोप है कि कुछ लोगों द्वारा गला दबाकर उनकी हत्या की गई है | परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया |
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह का कहना है कि (Kotwali in-charge Inspector Raghuraj Singh says that)
सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मामले की जांच शुरू कर दी | इस मामले में पिलखुवा कोतवाली प्रभारी निरीक्षक रघुराज सिंह का कहना है कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, जांच की जा रही है, रिपोर्ट के बाद ही सही हत्यारों की जानकारी मिल पाएगी |