
गढ़- तेज रफ्तार कार की चपेट में आने से युवक की मौत
गढ़मुक्तेश्वर: जनपद मेरठ के गांव छिलौरा में आयोजित शादी समारोह में शामिल होने जा रहा तरुण चौधरी (21) शुक्रवार शाम मध्य गंगा नहर की पटरी पर हुए भयानक हादसे में जान गंवा बैठे।
तरुण, जो बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव लुहारी निवासी देवेंद्र चौधरी के घर के इकलौते संतान थे, बाइक से मामा के घर जा रहे थे। हादसे के समय उन्होंने नहर पटरी वाला छोटा रास्ता चुना, लेकिन गांव झड़ीना के पास एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें टक्कर मार दी। गंभीर रूप से घायल तरुण घटनास्थल पर ही तड़प-तड़प कर दम तोड़ बैठे।
मौके से फरार चालक की अभी तक पहचान नहीं हो सकी है, लेकिन स्थानीय पुलिस उसकी तलाश में जुटी है। सूचना मिलते ही परिजन दौड़े‑दौड़े मौके पर पहुंचे और पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई।
पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और टक्कर मार कर भागने वाले वाहन की तलाशी शुरू कर दी है। ग्रामीणों का कहना है कि नहर पटरी पर तेज रफ्तार वाहन जोखिम भरे हैं और प्रशासन से वहां सुरक्षा बढ़ाने की मांग की जा रही है।
[banner id="981"]