(www.hapurhulchul.com) बुलंदशहर | बड़े पैमाने पर हो रहा अवैध तरीके से गाड़ियों का कटान पुलिस ने गोदाम को लिया अपने कब्जे में थाना खुर्जा देहात से महज 300 मीटर की दूरी पर चल रहा था अवैध कटान | अवैध कटान गोदाम पुलिस द्वारा सील, फैक्ट्री संचालक सहित 19 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज | स्क्रैप की अनुमति की आड़ में काटी जा रही चोरी की गाड़ीयां | मौके पर पहुंचे सीओ खुर्जा भास्कर मिश्रा ने की कार्रवाई |
https://hapurhulchul.com/?p=19029
बिना चालान भरे काटी जा रही गाडियां (vehicles being cut without saying anything)
बड़े पैमाने पर चल रही गाड़ियों की अवैध कटान की फैक्ट्री, गाड़ियों पर पूर्व में चालान | बिना चालान भरे काटी जा रही गाडियां | फैक्ट्री मालिक द्वारा की जा रही थी जीएसटी की चोरी | भारी पुलिस फोर्स तैनात ट्रैफिक पुलिस को भी बुलाया गया | अवैध वाहन काटन फैक्ट्री से 17 लोगों को पुलिस ने पकड़ा गोदाम स्वामी व मैनेजर फरार | थाना खुर्जा देहात के NH34 खलसिया चुहरपुर के पास का मामला |
[banner id="981"]