(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ में आज भारतीय किसान यूनियन टिकैत द्वारा गन्ना भुगतान की मांग को लेकर सोमवार से डीएम कार्यालय के सामने अनिश्चितकालीन धरना दिया जा रहा हैं | गन्ना भुगतान ना मिलने से परेशान किसानों का धरना चौथे दिन भी जारी रहा |
https://hapurhulchul.com/?p=18857
भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य ने कहा कि (National Vice President of BKU, Kushal Pal Arya said that)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित किसानों ने कहा कि दोनों चीनी मिलों को बंद हुए पांच माह से अधिक समय हो चुका है, लेकिन किसानों को पूर्ण भुगतान नहीं दिया जा रहा है | भाकियू के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशल पाल आर्य ने कहा कि गन्ना भुगतान नहीं होने से किसान लगातार कर्ज में दबता जा रहा है | जैसे कि घरेलू खर्च, बच्चों की फीस जैसे जरूरी कार्य पूर्ण करने को वह दर-दर की ठोकर खाने को मजबूर हैं | लेकिन इसके बाद भी किसानों को पूर्ण भुगतान की आस नहीं है |
प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि (State Vice President Rakesh Kumar said that)
प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि हमें अपने ही गन्ने का भुगतान लेने को धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होना पड़ रहा हैं और फसलों को भारी नुकसान हो रहा है | बाबूराम तोमर ने कहा कि बिजली बिलों में भारी गड़बड़ी की जा रही है | गलत बिल भेजकर ठीक कराने के नाम पर किसानों का शोषण किया जा रहा है | किसान सतीश कुमार ने कहा कि खतौनी में किसानों के नाम गलत दर्ज करके उसको ठीक कराने की एवज में अवैध उगाही की जाती है |