(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ के थाना बहादुरगढ़ क्षेत्र में इन दिनों तेंदुए की दस्तक के बाद ग्रामीणों में मचा दहशत | गांव नवादा खुर्द में पिछले कुछ दिनों में तेंदुआ कई जानवरों को अपना निवाला बना चुका है | ऐसे में ग्रामीण बेहद डरे हुए हैं | वहीं एसपी ज्ञानंजय सिंह ने भी गांव में ग्रामीणों के साथ चौपाल लगाकर वार्ता की थी |
https://hapurhulchul.com/?p=18829
ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने (On the demand of the villagers, the Forest Department)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कुछ दिनों से गांव नवादा में तेंदुए के आतंक से वह परेशान है | ग्रामीणों की मांग पर वन विभाग ने गांव में पिंजरा भी लगा दिया है | वन विभाग द्वारा लगाए गए जाल में भी तेंदुए नहीं फंस रहा है | पुलिस ने ग्रामीणों को अलर्ट किया कि वे रात में बिल्कुल भी घरों से न निकलें और झुंड में चलें | गांव में तेंदुआ दिखाई देने की सूचना को ध्यान में रखते हुए एसपी कुंवर ज्ञानंजय सिंह पुलिस बल के साथ गांव नवादा में चौपाल भी लगाई थी और उन्होंने इस दौरान तेंदुए से सुरक्षा उपायों पर विचार विमर्श किया था | एसपी ने ग्रामीणो से अपील की थी कि रात के समय ग्रामीण घरों से बाहर न निकलें, कोई आवश्यक कार्य होने पर समूह में चलें और बच्चों, बुजुर्गों का ध्यान रखें | वन विभाग की टीम तेंदुए को पकड़ने का प्रयास कर रही है |
वनक्षेत्राधिकारी करण सिंह ने बताया कि (Forest Range Officer Karan Singh said that)
वनक्षेत्राधिकारी करण सिंह ने बताया कि ग्रामीणों की सूचना के आधार पर गांव में पिंजरा लगा दिया गया है | उन्होंने बताया लोगों को जागरूक किया जा रहा है कि वह रात के समय अकेले घर के बाहर न निकले, समूह बनाकर ही घर के बाहर जाएं | उन्होंने कहा जल्द ही तेंदुए को पकड़ लिया जाएगा |