(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | दिनांक 04.09.2024 को इन्डिया टैक्टर्स डीलर एसोसिशन की बैठक में आपको अवगत कराना चाहते है कि एस्कार्टस कुबाटो लि० कम्पनी द्वारा देश भर में डीलरों को हटाकर नया डीलर नियुक्त करना और हटाए गये डीलरो को उसकी कम्पनी के ऊपर बकाया रकम जोकि कम्पनी द्वारा विभिन्न स्कीमें और लुभावने सपने दिखाकर टैक्टर विक्रय कराए है | उनका पैसा न देकर कम्पनी ने सिक्योरिटी के रुप में दिये गये डीलरो के चैको को बाउन्स कराकर उनके ऊपर एन०आई०एक्ट 138 के तहत मुकदमें डालकर उनका मानसिक आर्थिक व सामाजिक शोषण करना इत्यिादी जिनमें कुछ डीलरो द्वारा आत्महत्या तक भी कर ली गई |
टैक्टर पर डीलर डेवलपमैन के रूप में काटा गया रुपया (Money deducted as dealer development man on tractor)
कम्पनी को इस धोखाधडी व जाल साजी से सभी हटाए गये डीलर बन्धु आपसे मांग करते है कि हम सभी का विभिन्न प्रकारी की स्कीमों, विदेशी मात्राएं का ईएसएमएस का प्रत्येक माह काटा जाने वाली रकम एवं प्रत्येक टैक्टर पर डीलर डेवलपमैन के रूप में काटा गया रुपया कम्पनी द्वारा वसूला गया ब्याज, लेक ऑफ पॉलिसी की सभी की रकम शीघ्र ही वापस की जाये और जालसाजी व धोखाधड़ी करके डीलरों को सिक्योरिटी में दिये गये चैको का गलत इस्तेमाल करके वाउन्स कराकर उनके ऊपर जो एन०आई०एक्ट० 138 के लगाए गये मुकदमें शीघ्र ही वापस लिए जाये |