(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | थाना गढ़मुक्तेश्वर क्षेत्र में भाजपा नेता व चौकी इंचार्ज के बीच हुई कहासुनी के बाद एसपी ने चौकी इंचार्ज को लाईन हाजिर कर दिया | गढ़ निवासी व्यक्ति का प्लॉट कोतवाली रोड पर है | जो कुछ दिन पहले माता-वैष्णों देवी के दर्शन करने के लिए गया था | वहां से उसने सोमवार को पुलिस अधिकारियों को फोन पर सूचित दी कि उसके प्लॉट पर कुछ लोग अवैध कब्जा कर निर्माण करा रहे हैं |
एसपी ने एसआई विपिन कुमार को लाइन हाजिर किया (SP put SI Vipin Kumar on the line)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित सूचना मिलते ही नगर चौकी इंचार्ज विपिन कुमार पुलिसकर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंच गए | जहां भाजपा नेता ने उनके साथ अभद्रता और खींचतान की | दरोगा युवक को लेकर कोतवाली पहुंच गए | युवक को कोतवाली ले जाने पर संगठन से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ता भी वहां पहुंचे और रोष व्यक्त करते हुए चौकी प्रभारी पर कार्रवाई की मांग की है | वहीं शिकायत एसपी ज्ञानंजय सिंह को भी दी गयी | जिसके तुरंत बाद ही एसपी ने एसआई विपिन कुमार को लाइन हाजिर कर दिया |
[banner id="981"]