(www.hapurhulchul.com) भारतीय किसान यूनियन टिकैत की अगुवाई में सोमवार को बड़ी संख्या में किसानों ने हापुड़ कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी की | किसानों ने मांगों के समर्थन में जिलेभर से ट्रैक्टरों और कारों से कलेक्ट्रेट की ओर कूच किया और अपनी मांग को लेकर अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा |
https://hapurhulchul.com/?p=18712
राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशलपाल आर्य ने बताया कि (National Vice President Kushalpal Arya said that)
‘हापुड़ हलचल’ की रिपोर्ट के मुताबित सोमवार को बड़ी संख्या में किसानों से सवार ट्रैक्टरों के सड़कों पर आ जाने से यातायात भी प्रभावित हो गया | किसानों ने कलक्ट्रेट पर हुक्का भी गुड़गुड़ाया औऱ जमकर नारेबाजी की | भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष कुशलपाल आर्य ने बताया कि किसानों को गन्ने का भुगतान न होना, आवारा पशुओं से छुटकारा न मिलना, किसानों द्वारा बिजली के बिल जमा करने के बाबजूद दोबारा बिल भेजकर किसानों का शोषण और उत्पीड़न करना आदि ऐसी समस्याएं है, जिनसे निजात पाने के लिए किसान अफसरों के दरवाजे पर भटकता रहा है | उसी को लेकर आज किसान कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर नारेबाजी कर रहा है |
डीएम ऑफिस पर उपस्थित रहे (Be present at DM office)
यदि किसानों की समस्याओं का हल नहीं किया गया तो किसान बड़े पैमाने पर आंदोलन चलाएगा और कलक्ट्रेट पर तम्बू गाड़ देगा | डीएम ऑफिस पर धरना प्रदर्शन में किसान नेता रामपाल सिंह, नाह्रर सिंह, निरंकार सिंह, गंगा सिंह, सुभाष चंद त्यागी, राजवीर सिंह सहित अनेक किसान उपस्थित रहे |