(www.hapurhulchul.com) बुलंदशहर | डिबाई के गांव किरीरी में दो पक्षों में मारपीट व पथराव का मामला | घटना में घायल हुए एक युवक की नोएडा के अस्पताल में उपचार के दौरान हुई मौत | मामला दो अलग अलग समुदाय से जुड़ा होने के कारण गांव में भारी संख्या में पुलिसफोर्स तैनात |
https://hapurhulchul.com/?p=18287
अज्ञात लोगों ने एक (Unknown people)
बुधवार रात को दो पक्षों में विवाद के बाद हुई थी मारपीट और पथराव की घटना | अज्ञात लोगों ने एक सलून को लगा दी थी आग, पुलिस ने 4 नामजद समेत अज्ञातों पर दर्ज की थी एफआईआर | आज गांव पहुंचेगा मृतक का शव, पुलिस के दावा, सामान्य हैं गांव में हालात |
सवांददाता जावेद खान की रिपोर्ट
[banner id="981"]