(www.hapurhulchul.com) उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने लखनऊ, प्रयागराज और कपिलवस्तु में पर्यटन विकास के लिए हेलीकॉप्टर सेवा का संचालन किया जाएगा | इसके लिए हैलीपैड को पीपीपी मोड पर निजी निवेशकों के माध्यम से विकसित एवं संचालित कराया जाएगा | इससे जुड़े पर्यटन विभाग के प्रस्ताव को मंगलवार को कैबिनेट ने स्वीकृति दे दी |
https://hapurhulchul.com/?p=18074
हैलीकॉप्टर सेवा से भी (Even through helicopter service)
हैलीकॉप्टर सेवा से भी विभिन्न पर्यटन स्थलों को जोड़ा जा रहा है | इसी क्रम में आगरा व मथुरा के बाद अब लखनऊ, प्रयागराज व कपिलवस्तु स्थित हैलीपैड को सार्वजनिक निजी सहभागिता (पीपीपी मोड) पर निजी निवेशकों के माध्यम से विकसित एवं संचालित कराया जाएगा | इसके लिए आरएफपी सहित निविदा संबंधी अन्य औपचारिकताएं पूरी करने के लिए कैबिनेट की मंजूरी ले ली गई है |
http://UC5fXxdCBTyC59aixNKrAc3g
[banner id="981"]