(www.hapurhulchul.com) गंगानगरी ब्रजघाट में स्नान करते समय नगर पालिका की लापरवाही उजागर हो गई, जहां गंगा में बेरीकेटिंग ना होने के चलते लगातार डूबने की घटनाएं बढ़ती ही जा रही है | आपको बताते चलें की गंगा दशहरा पर भी दो किशोरों की डूब कर मौत हो गई थी, जिनके शव को गोताखोरों ने बरामद कर लिया था | नगर पालिका की उदासीनता के चलते गंगा दशहरे के उपरांत बैरिकेडिंग को हटा दिया गया, जबकि ज्येष्ठ पूर्णिमा का पर्व भी दो दिन बाद था |
https://hapurhulchul.com/?p=17856
बुधवार को बल्लभगढ़ निवासी (Ballabhgarh resident on Wednesday)
बुधवार को बल्लभगढ़ निवासी मोनू पुत्र महेश उम्र करीब 30 वर्ष जो की गैस एजेंसी पर काम करता था परिजनों के साथ गंगानगरी पर स्नान करने के लिए आया था | घंटाघर के पास स्नान करते समय गंगा में गहरे जल में चले जाने के कारण डूब गया | गंगा में बेरीकेडिंग की व्यवस्थाओं को लेकर स्थानीय नागरिकों में भी रोष व्याप्त है | लोगों का यह कहना है कि यदि गंगा में बेरीकेडिंग होती तो यह डूबने की घटनाएं नहीं बढ़ती | सूचना पर पहुंची पुलिस ने गोताखोरों को साथ लेकर शव की बरामदगी का प्रयास किया, लेकिन शव बरामद नहीं हो पाया है |
http://UC5fXxdCBTyC59aixNKrAc3g