
(www.hapurhulchul.com) ज्येष्ठ पूर्णिमा पर National Highway-9 पर श्रद्धालुओं को Traffic के दौरान जाम की समस्या से जूझना ना पड़े, इसके लिए पुलिस-प्रशासन के अफसरों ने अमरोहा जिले के साथ मिलकर रूट डायवर्जन की रणनीति बनाई है | इसके मुताबिक 21 जून की रात 12 बजे से रूट डायवर्जन लागू होगा और यह 22 जून की दोपहर 12 बजे तक रहेगा |
https://hapurhulchul.com/?p=17851
प्रतिमाह पूर्णिमा अमावस्या के दौरान (Every month during Purnima Amavasya)
प्रतिमाह पूर्णिमा अमावस्या के दौरान बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने गंगा में आस्था की डुबकी लगाने और पूजा अर्चन करने के लिए ब्रजघाट पहुंचते हैं | इस दौरान National Highway-9 पर भीषण जाम लगने से भक्तों के साथ ही यहां से गुजरने वाले यात्रियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है | इस जाम से बचने के लिए पुलिस प्रशासन के अफसरों ने बनाया रूट डायवर्जन प्लान |
रूट डायवर्जन प्लान (route diversion plan)
दिल्ली की और से मुरादाबाद जाने वाले (going from Delhi to Moradabad)
दिल्ली और गाजियाबाद की ओर से आकर मुरादाबाद या अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन छिजारसी टोल प्लाजा से मसूरी, धौलाना, गुलावटी होते हुए बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिवाई और चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे |
मुरादाबाद की और से अमरोहा जाने वाले (going from Moradabad to Amroha)
गाजियाबाद या पिलखुवा की ओर से आकर मुरादाबाद या अमरोहा की ओर जाने वाले भारी वाहन थाना देहात के सामने से डायवर्ट होकर गुलावटी होते हुए बुलन्दशहर, नरोरा, बबराला, बहजोई, डिबाई, चन्दोसी के रास्ते होकर मुरादाबाद को जाएंगे |
मेरठ की और से अमरोहा जाने वाले (going from Meerut to Amroha)
मेरठ, खरखौदा या ततारपुर चौराहा से मुरादाबाद और अमरोहा जाने वाला भारी वाहन ततारपुर चौराहा से डायवर्ट होकर हापुड़ बाईपास सोना पैट्रोल पम्प के सामने से गुलावटी होते हुए बुलन्दशहर, नरोरा या अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद और अमरोहा को जा सकते हैं |
मेरठ की और से सम्भल जाने वाले (Those who will be taken care of from Meerut)
मेरठ, गढ़मुक्तेश्वर से मुरादाबाद, अमरोहा या संभल जाने वाला भारी वाहन स्याना चौराहा से कस्बा स्याना होते हुए बुलन्दशहर, नरोरा या अनुपशहर के रास्ते होकर मुरादाबाद, अमरोहा या सम्भल जा सकते हैं |
[banner id="981"]