(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ में दिनांक 7/06/2024 को निवर्तमान विशेष आमंत्रित सदस्य राष्ट्रीय कार्यकारिणी लोहिया वाहिनी द्वारा डॉ. ललित शर्मा के नेतृत्व में समाजवादी पार्टी व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं द्वारा समाजवादी पार्टी के नवनियुक्त सांसद मुज़फ़्फ़रनगर व राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी हरेन्द्र मलिक (सांसद) जी का माँ चण्डी जी के आशीर्वाद स्वरूप उनकी फ़ोटो व चुनरी भेंट कर उनका स्वागत किया गया व बधाई दी |
https://hapurhulchul.com/?p=17596
बधाई देने वाले उपस्थित रहे लोग (people present to congratulate)
बधाई देने वालो में जिला सचिव सपा मयंक त्यागी, युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष आकाश त्यागी, मुस्तकीम अल्वी, देवज्ञय शर्मा, उमंग शर्मा नाज़िम चौधरी,सन्नी पाँचाल,विकाश शर्मा, राहुल बंसल,प्रशांत शर्मा,नितिन चौधरी,गौरव शर्मा,कुलदीप गुज्जर,कपिल यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे |
[banner id="981"]