(www.hapurhulchul.com) गाजियाबाद | मधुबन बापूधाम थाना क्षेत्र के मैनापुर गांव में पुलिस बनकर आए कार सवार लोग दंपती को अगवा करके ले गए | घटना की जानकारी लगते ही पुलिस ने केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी गयी है | अधिकारियों का कहना है कि युवक ने समुदाय विशेष की युवती से प्रेम विवाह किया था | युवती के रिश्तेदार पुलिस बनकर दोनों को कार में डालकर ले गए थे |
20 वर्षीय बहू हंशिका उर्फ हीना के साथ (With 20 year old daughter-in-law Hansika alias Heena)
मैनापुर गांव में त्यागी के स्विमिंग पूल के सामने रहने वाले सूरज पाल का कहना है कि बीती रात करीब नौ बजे वह 22 वर्षीय बेटे करन और 20 वर्षीय बहू हंशिका उर्फ हीना के साथ घर में बैठे हुए थे | उसी दौरान एक गाड़ी आकर रुकी उसमें से चार व्यक्ति उतरे और खुद को पुलिसवाला बताते हुए उनके बेटे-बहू को साथ चलने को कहा | विरोध करने पर आरोपी जबरन उनके बेटे और बहू को गाड़ी में ले गए |
पुलिस ने शिकायत के आधार पर (On the basis of police complaint)
जब वह गाड़ी का नंबर नोट करने के लिए घर के बाहर आए, तब तक कथित पुलिसकर्मी उनके बेटे-बहू को लेकर जा चुके थे | सूरजपाल ने मधुबन बापूधाम पुलिस को सूचना दी | पुलिस ने शिकायत के आधार पर अज्ञात लोगों के खिलाफ केस दर्ज कर दंपति की तलाश शुरू कर दी | एसीपी कविनगर अभिषेक श्रीवास्तव का कहना है पुलिस की टीमों ने रात में ही दंपति की तलाश शुरू कर दी | कुछ देर बाद पता चला कि कार सवार आरोपी करन को मेरठ के परतापुर में उतारकर युवती को साथ ले गए |
मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली (resident of Kankarkheda area of Meerut)
करन से पूछताछ में पता चला कि उसने मेरठ के कंकरखेड़ा क्षेत्र में रहने वाली दूसरे समुदाय की लड़की से प्रेम विवाह किया था | लेकिन शादी हो जाने के चलते केस में अंतिम रिपोर्ट लग गई | इसके बाद युवती के कुछ रिश्तेदार पुलिस बनकर पहुंचे और घटना को अंजाम दिया | एसीपी का कहना है कि युवक के कोर्ट में बयान दर्ज कराए जा रहे हैं तथा साथ ही युवती के परिजनों की तलाश की जा रही है |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट