(www.hapurhulchul.com) यूपी के बुलंदशहर में जमकर गर्मी कहर बरपा रही है | आम आदमी के साथ साथ जानवर भी हिट स्ट्रोक का शिकार हो रहे है | अस्पतालों में हिट स्ट्रोक पीड़ित रोगियों की संख्या लगातार बढ़ रही है, गर्मी से बचने को लोग जहां सिर और चेहरे पर कपड़ा डालकर खुद को बचाने की कोशीश कर रहे है |
जिसे कांस्टेबल विकास तोमर ने (Which constable Vikas Tomar)
वही रामघाट थाने में तो हिट वेव का शिकार हो बंदर का बच्चा पेड़ से जमीन पर आ गिरा, जिसे कांस्टेबल विकास तोमर ने पानी डालकर और पानी पिलाकर अभय दान दिया, यही नहीं नरौरा में गंगा से बाहर आया मगरमच्छ भी जमीनी तपिश देख वापस गंगा में जाने की जद्दोजहद करता नजर आया, बताया जाता है कि 1978 में बुलंदशहर का तापमान 48.2डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था और 46 साल बाद एक बार फिर बुलंदशहर का तापमान 48 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है |
बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने (Bulandshahr District Magistrate Chandra Prakash Singh)
हालांकि बुलंदशहर जिला प्रशासन ने लोगों को गर्मी से राहत दिलाने के लिए कृत्रिम बारिश शुरू कर दी है सड़कों पर वाटर फॉगिंग लगातार कराई जा रही है राहगीरों के लिए जगह-जगह ठंडे पेय जल की व्यवस्था कराई गई है | बुलंदशहर के जिलाधिकारी चंद्र प्रकाश सिंह ने लोगों से भीषण गर्मी में घरों से बाहर नहीं निकलने की अपील करते हुए कहा कि अति आवश्यक परिस्थिति में ही घर से निकले और गर्मी से बचाव के लिए रहें सतर्क |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]