(www.hapurhulchul.com) गंगा एक्स्प्रेस-वे पर किसानों की जमीन अधिग्रहण के बाद शत-प्रतिशत भुगतान किया जा चुका किया । दातागंज क्षेत्र में रामगंगा पर पुल बनवाने में तकनीकी दिक्कतें आ रही थीं लेकिन इंजीनियरों ने उन दिक्कतों को पार कर लिया है और वहां भी पुल बनकर तैयार हो गया है। बिसौली से लेकर दातागंज तक तीन स्थानों पर अंडरपास भी बनाकर तैयार कर दिए गए है।
इस साल दिसंबर तक (By December this year)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महत्वाकांक्षी परियोजना गंगा एक्सप्रेस-वे लगभग पूरा होने पर है। नेशनल हाईवे और रामगंगा पर पुल बनाकर तैयार किए जा चुके है। जगह-जगह अंडरपास भी बन चुके हैं। इस साल दिसंबर तक कार्य पूर्ण करने का लक्ष्य रखा गया है। अधिकारियों को दावा है कि समय से कार्य पूरा कराने के हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं।
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
शुरुआती दौर में किसानों की जमीन (Farmers’ land in the initial phase)
मेरठ से लेकर प्रयागराज तक बन रहे इस गंगा एक्सप्रेस-वे की जिले में 92 किमी लंबाई है। बिसौली से लेकर बिल्सी, बदायूं और दातागंज तहसील क्षेत्र के 83 गांवों से होकर गुजर रहा है। शुरुआती दौर में किसानों की जमीन अधिग्रहण को लेकर विवाद हो रहे थे ,लेकिन प्रशासन ने सारे विवादों का निस्तारण करा दिया है। जिन किसानों से जमीन खरीदी गई थी, उनका भुगतान भी करा दिया गया जिले में मतदान हो जाने के बाद काम की गति तेज हो गई है। बिनावर में बरेली-आगरा नेशनल हाईवे को क्रास हो रहा है। यहां हाईवे के ऊपर ब्रिज तैयार हो गया है। यहां उतार-चढ़ाव के लिए भी लूप प्वाइंट तैयार कराया जा रहा हैं।
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट