(www.hapurhulchul.com) उत्तर प्रदेश में बाइक सवार बदमाशो ने शुक्रवार तड़के कपड़ा व्यापारी योगेश भारद्वाज से हथियारों के बल पर 9.60 लाख रुपए की नकदी लूट ली | योगेश अपनी कार से दिल्ली जा रहे थे | रामघाट थाना क्षेत्र में
जरगवा – बैलोन मार्ग पर परिहावली मोड़ के पास बाइक सवारों ने उन्हें रोक लिया और तड़के सुबह इस वारदात को अंजाम दिया |
https://hapurhulchul.com/?p=16821
योगेश ने बताया की उन्होंने क्षेत्र के (Yogesh told that he)
सूचना मिलने पर एसएसपी सहित पुलिस के अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए और मामले में बाइक सवार तीन अज्ञात बदमाशो के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है | योगेश भारद्वाज का जरगवा बाजार में कपड़े का कारोबार है | योगेश ने बताया की उन्होंने क्षेत्र के गांव पेसरी में जमीन का सौदा किया था | जमीन का मालिक दिल्ली में रहते हैं |
जब वह जरगवा बैलोन मार्ग पर (When he was on the Jargawa Ballon route)
सुबह करीब साढ़े चार बजे उस जमीन की पेशगी देने के लिए कार में दिल्ली के लिए निकले थे | उनके पास एक बैग था जिसमे 9.50 लाख रुपए रखे हुए थे | 10 हजार रुपए अलग से जेबों में रखे हुए थे | जब वह जरगवा बैलोन मार्ग पर गांव परिहावली रजवाहे रास्ते पर सुबह करीब पौने पांच बजे पहुंचे तो पीछे से बाइक पर सवार तीन बदमाशो ने उन्हें हाथ देकर रुकने का इशारा किया |
इस पर तब ही दूसरे युवक ने कहा की (Then the other young man said that)
एक ने बोला की एक लड़के को अपने साथ बुलंदशहर तक लेते जाओ | उन्होंने जैसे ही अपनी कार को धीमा किया हेलमेट पहने युवक ने अपनी बाइक कार के आगे लगा दी और तुरंत ही दूसरे युवक ने हथियार के बल पर धमकाना शुरू कर दिया | खुद को घिरता देख कर योगेश डर गए और अपनी जेब में रखे दस हजार रुपए निकाल कर बदमाशो को दे दिए | इस पर तब ही दूसरे युवक ने कहा की वह रुपए निकाल कर दो जो दिल्ली लेकर जा रहे हो |
https://www.facebook.com/hapurhulchul1
जांच पूरी होने पर ही (only after the investigation is completed)
योगेश ने कार में रखा पैसों से भरा बैग बदमाशो को दे दिया | इसके बाद योगेश ने पुलिस को फोन कर सूचना दी | पुलिस ने जांच पड़ताल की , लेकिन बदमाशो का कोई पता नहीं लग सका है | पुलिस द्वारा आशंका जताई जा रही है वारदात को अंजाम देने में कैसी परिचित का हाथ हो सकता है | जांच पूरी होने पर ही स्थिति के बारे में स्पष्ट रूप में कुछ कहा जा सकता है |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट