(www.hapurhulchul.com) उत्तर प्रदेश के हापुड़ में इन दिनों राहगीर पीने के पानी के लिए दर-दर भटक रहे हैं | यहां न सिर्फ राहगीरों को पानी के लिए भारी परेशानी हो रही है, बल्कि बाजारों में दुकानदारों को भी पीने के पानी के लिए खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है यहां बाजारों में लगे ठंडे पानी के वाटर कूलर खराब पड़े हुए हैं |
वाटर कूलरों पर नगर पालिका परिषद द्वारा (Municipal Council on water coolers)
हापुड़ नगर पालिका परिषद के द्वारा व्यापारियों और राहगीरों को ठंडे पानी की सुविधा मिले, इसके लिए बाजारों और सार्वजनिक स्थानों पर स्टील के बड़े वाटर कूलर रखवाये गये थे | वाटर कूलरों पर नगर पालिका परिषद द्वारा अच्छा-खासा बजट भी खर्च किया गया | लेकिन विभागीय लापरवाही और देखरेख के अभाव में यह वाटरकूलर अब शो-पीस साबित हो रहे हैं |
नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा (By Municipal Council Hapur)
इन वाटर कूलरों में पानी को ठंडा करने के लिए बिजली होना तो दूर, बल्कि पानी का कनैक्शन भी नहीं है | जिसकी वजह से स्थानीय दुकानदारों और राहगीरों को पीने के लिए पानी की काफी परेशानी हो रही है | नगर पालिका परिषद हापुड़ द्वारा पालिका परिषद के क्षेत्र में कुल 13 वाटर कूलर लगे हुए हैं | प्रत्येक वाटर कूलर की कीमत लगभग ढ़ाई से तीन लाख रूपये है | हापुड़ में तहसील चौराहा, नगर पालिका परिषद सहित तहसील के अंदर और बाजारों में यह वाटर कूलर लगे हुए हैं |
ठंडे पानी की सुविधा मुहैया कराने के लिए (To provide cold water facility)
हापुड़ में लोगों को ठंडे पानी की सुविधा मुहैया कराने के लिए राज्यसभा सांसद कान्ता कर्दम द्वारा भी पहल की गई थी | इसके लिए उनके द्वारा भी करीब 6 वाटर कूलर हापुड़ शहर में जगह-जगह लगवाये गये, जो अब देखरेख के अभाव में शो-पीस बने हुए हैं | राज्यसभा सांसद द्वारा इन वाटर कूलरों को मेरठ रोड, बुलंदशहर रोड तहसील चौपला रेलवे रोड स्वर्ग आश्रम रोड सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर लगाया गया था, लेकिन अब इन वाटर कूलरों में भी अधिकांश वाटर कूलर खराब पड़े हुए हैं |
जब एक शिकायतकर्ता ने नगरपालिका को वाटर कूलर खराब होने की शिकायत की तो नगरपालिका कर्मचारी ने क्या कहा आइये आपको सुनवाते हे ऑडियो |
https://youtube.com/@hapurhulchuluttarpradesh1632?si=NfF_k1hP6Dc5sRsn
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट