(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ में दिनाक 8 मई 2024 को वित्तीय वर्ष 2024 में जनपद में वृक्षारोपण के लक्ष्य को पूर्ण करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्रीमती प्रेरणा शर्मा ने वृक्षारोपण समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में की | जिलाधिकारी ने कहा कि जिन विभागों को वृक्षारोपण लक्ष्य आवंटित किये गए हैं | वे वृक्षारोपण संबंधी कार्ययोजना तत्काल प्रभागीय वनाधिकारी कार्यालय में उपलब्ध करा दें |
https://hapurhulchul.com/?p=16743
इस वित्तीय वर्ष में लगने वाले पौधों के (of plants to be planted in this financial year)
उन्होंने सख्त निर्देश दिये की इस वित्तीय वर्ष में लगने वाले पौधों के साइज उचित मात्रा में होने चाहिये | उन्होंने वृक्षारोपण के लिये बेसिक शिक्षा अधिकारी तथा जिला विद्यालय निरीक्षक से सरकारी स्कूलों की बाउंड्री के किनारे प्लांटेशन करवाने के निर्देश दिये |
उन्होने कहा की जिन वृक्षों को विगत वर्षों में रोपण किया गया है उनकी जीवितता की रिपोर्ट तैयार कर ले तथा ऐसे वृक्ष जो वर्तमान में जीवित नहीं है उनके स्थान पर फिर से रोपित किया जाए |
उन्होंने सभी अधिकारीयों से कहा कि (He told all the officers that)
उन्होंने कहा कि गंगा एक्सप्रेसवे के किनारे के खेतों की मेड़ पर वृक्षारोपण किया जाये इसके अलावा वृक्षारोपण के लिए गौशाला के बाउंड्री के बाहर की भूमि भी उपयोग में ला सकते है | उन्होंने सभी अधिकारीयों से कहा कि हमें निर्धारित अवधि के भीतर लक्ष्य को प्राप्त किया जाना है |
इसके लिए सभी संबंधित विभागीय अधिकारी अपने स्तर पर भूमि का चिन्हांकन कर लें | उन्होने जोर देकर कहा की पौधों की जीवितता पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है साथ ही वृक्षारोपण के दौरान पौधों की विविधता पर ध्यान दिया जाये |
जिलाधिकारी ने तालाबों और नहरो के किनारे (District Magistrate on the banks of ponds and canals)
जिलाधिकारी ने तालाबों और नहरो के किनारे वृक्षारोपण कराने के निर्देश दिया | वृक्षारोपण समिति के साथ पर्यावरण समिति तथा जिला गंगा समिति की भी बैठक की गयी |
बैठक के दौरान अपर जिला अधिकारी वि0/रा0 संदीप कुमार, उप जिलाधिकारी हापुड़, डिप्टी कलेक्टर मनोज कुमार, जिला कृषि अधिकारी, उपनिदेशक कृषि, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका, प्रभागीय वनाधिकारी तथा अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट