(www.hapurhulchul.com) सीएम योगी आदित्यनाथ बोले – कांग्रेस का घोषणापत्र लोकतंत्र के लिए घातक, वोट के जरिए उनके मंसूबों पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फेरा पानी और कांग्रेस के घोषणापत्र को लोकतंत्र के लिए घातक करार दिया है | उन्होंने कहा कि भाजपा विकास, सुरक्षा और सुशासन के मुद्दे के साथ चुनाव में उतरी थी | उसने मगर पहले चरण से ठीक पहले कांग्रेस ने अपने घोषणापत्र में देश के तालिबानीकरण से लेकर जनता की संपत्ति और पर्सनल लॉ जैसे मुद्दों को समर्थन दिया |
https://hapurhulchul.com/?p=16404
और उन्होंने कहा की भाजपा हर हाल में (And he said that BJP will)
जिसके लेकर वह मजहबी आधार पर देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहती है | और उन्होंने कहा की भाजपा हर हाल में इसका पुरजोर विरोध करेगी | उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस के सलाहकार सैम पित्रोदा का वक्तव्य सबने पढ़ा है | यूपीए सरकार रंगनाथ मिश्रा ने कमेटी और सच्चर कमेटी की रिपोर्ट लेकर आई थी | कर्नाटक में कांग्रेस सरकार ने पिछले वर्ग के आरक्षण में जबरदस्ती मुस्लिमों को डालकर ओबीसी के अधिकारों का बंदरबांट किया है | विरासत टैक्स, संपत्ति का एक्स-रे कराने की बात, संपत्ति को कब्जे में लेने की बात करके ये लोग मजहबी आधार पर देश के विभाजन की आधारशिला रखना चाहते हैं |