(www.hapurhulchul.com) पिलखुवा | दहेज की मांग पूरी ना होने पर ससुराल पक्ष के लोगों ने महिला को मारपीट कर घर से निकला पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर देकर पुलिस से कार्रवाई की मांग की है | मोहल्ला साकेत निवासी जय कुमार ने थाने में तहरीर देते हुए बताया है कि उसने अपनी पुत्री संगीता की शादी 16 नवंबर 2019 को पिलखुवा निवासी अजय शर्मा के साथ की थी |
https://hapurhulchul.com/?p=16228
10 अक्तूबर को संगीता ने एक (On October 10, Sangeeta)
आरोप यह है कि शादी में जो दहेज़ संगीता अपने माँ के घर से लेकर आयी थी वह दहेज़ देखकर ससुराल वाले खुश नहीं थे, और दो लाख रुपये के अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे | 10 अक्तूबर को संगीता ने एक पुत्री को जन्म दिया, लेकिन उसके बाद भी ससुरालियों की दहेज की मांग कम नहीं हुई थी |
ससुराल पक्ष के लोगों ने संगीता के (Sangeeta’s in-laws)
आरोप यह है कि मांग पूरी नहीं होने पर 14 अप्रैल को ससुराल पक्ष के लोगों ने संगीता के गले में चुन्नी डालकर जान से मरने का प्रयास किया, और घर से निकाल दिया।सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा का कहना है कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच की जा रही है |
सवाददाता हिमांशु वर्मा की खास रिपोर्ट