(www.hapurhulchul.com) हाफिजपुर | थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुराना टोल के पास चला रहा एक युवक तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई | इस दौरान बाइक पर सवार एक महिला गोद में लिए आठ माह के बच्चे के साथ सड़क पर गिरकर घायल हो गई |
https://hapurhulchul.com/?p=16223
चिकित्सकों ने घायल महिला व बच्चे का (Doctors treated the injured woman and child.)
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर चिकित्सकों की टीम को बुलाया चिकित्सकों ने घायल महिला व बच्चे का प्राथमिक उपचार कर उन्हें घर भेज दिया | जिला बुलंदशहर के थाना गुलावठी क्षेत्र के मोहल्ला रामनगर निवासी असलम ने बताया कि उसका आठ माह का बच्चा बीमार है |
जैसे ही उसकी बाइक कुराना टोल के पास पहुंची (As soon as his bike reached Kurana toll)
वह अपने बच्चे को लेकर मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे और अपनी पत्नी सरवरी व आठ माह के बच्चे के साथ बाइक पर चिकित्सक को दिखाने के लिए हापुड़ जा रहा था | जैसे ही उसकी बाइक कुराना टोल के पास पहुंची तो अचानक बाइक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई |
हादसे की सूचना टोलकर्मियों ने (Toll workers informed about the accident)
बाइक अनियंत्रित होने के दौरान उसकी पत्नी गोद में लिए बच्चे के साथ सड़क पर गिरकर घायल हो गई बच्चा पत्नी की गोद से उछलकर सड़क पर गिर गया | हादसे की सूचना टोलकर्मियों ने पुलिस को दी थाना प्रभारी विजय कुमार गुप्ता पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे |
चिकित्सकों ने महिला व बच्चे का प्राथमिक उपचार करने के बाद (After providing first aid to the woman and child, the doctors)
थाना प्रभारी ने चिकित्सक को फोन कर मौके पर बुलाया और चिकित्सकों ने महिला व बच्चे का प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें घर भेज दिया | सीओ जितेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि हादसे में महिला घायल हुई थी | पुलिस द्वारा बुलाई गई चिकित्सकों की टीम ने महिला व बच्चे का प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया है |