(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | गर्मियों की छुट्टियां अभी दूर है, लेकिन अभी से लंबी दूरी की ट्रेनों में लंबी वेटिंग शुरू हो गई है | स्लीपर कोच के साथ ही एसी कोच में भी अगले माह तक सीट नहीं मिल पा रही है यात्रियों के लिए हापुड़ रेलवे स्टेशन पर मिला ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेनों का ठहराव भी राहत नहीं दिला पा रहा है |
https://hapurhulchul.com/?p=16191
ऐसे में लोगों ने अभी से ट्रेनों में (In such a situation, people have started traveling in trains from now on.)
गर्मियों की छुट्टी में कोई घूमने की योजना बना रहा है तो कोई वापस अपने घर लौटने की तैयारी में है ऐसे में लोगों ने अभी से ट्रेनों में रिजर्वेशन शुरू कर दिया है | गर्मियों की छुट्टी दूर होने के बावजूद भी अप्रैल में भी यात्रियों को ट्रेनों में सीट नहीं मिल पा रही है मई माह के अंत तक भी अधिकांश ट्रेनों की सीटें फुल चल रही हैं |
लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में (In most long distance trains)
लखनऊ की तरफ जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस, लखनऊ मेल, अयोध्या एक्सप्रेस, कांशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, सद्भावना एक्सप्रेस, रानीखेेत एक्सप्रेस, मसूरी एक्सप्रेस सहित लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनों में यात्रियों को सीट नहीं मिल पा रही है | वहीं दिल्ली की तरफ जाने वाली ट्रेनों का भी यही हाल है |