(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | थाना देहात क्षेत्र के अंतर्गत हापुड़ से मेरठ हाईवे पर एक जीप के ऊपर पांच युवकों का स्टंट करने का वीडियो हुआ सोशल मीडिया पर वायरल | यातायात पुलिस ने वीडियो को देखते हुए 16 हजार रुपये का चालान काटा है |
https://hapurhulchul.com/?p=16195
मेरठ जा रहे हाईवे पर दो दिन पहले (Two days ago on the highway going to Meerut)
हापुड़ से मेरठ जा रहे हाईवे पर दो दिन पहले एक थार कार के ऊपर बैठकर स्टंट कर रहे थे इसका वीडियो बनाकर किसी ने सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया है | यातायात पुलिस के अधिकारियों के मुताबिक कार नंबर के आधार पर कार के मालिक की पहचान कर ली गई है |
उत्तराखंड एआरटीओ कार्यालय में (In Uttarakhand ARTO office)
जीप कुमार आदित्य सिंह के नाम पर उत्तराखंड एआरटीओ कार्यालय में पंजीकृत है शेयर किए गए वीडियो के आधार पर यातायात पुलिस ने जीप पर 16 हजार रुपये का चालान किया है पुलिस ने सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही जानकारी और वीडियो के आधार पर लगातार कार्रवाई कर रही है |
[banner id="981"]