(www.hapurhulchul.com) उत्तर प्रदेश के हापुड़ बाबूगढ़ छावनी के ग्राम होशियारपुर गढी मैं मां चामुंडा मां का हमन कराया गया वहा कन्या जिमाई गई फिर भंडारे का आयोजन किया गया | रात को जागरण का प्रोग्राम किया जाएगा पूरे गांव के सहयोग से मां चामुंडा मां का कार्य संपूर्ण किया |
https://hapurhulchul.com/?p=16024
लोगों में जितनी भी श्रद्धा थी (The amount of faith people had)
सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मां चामुंडा का इन सभी लोगों पर आशीर्वाद बना रहे और अपने चरणों में बनाए रखें और लोगों में जितनी भी श्रद्धा थी उतना ही दान में दिया और मां चामुंडा मैया का आशीर्वाद प्राप्त किया |
संवाददाता हापुड़ से अबरार खान की खास रिपोर्ट
[banner id="981"]