(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ के चैस एसोसिएशन के अध्यक्ष व् जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनस हापुड़ के माननीय मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ० आयुष सिंघल ने जानकारी देते हुए बताया की जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनस के प्रांगण में दिनांक 16.04.2024 को हापुड़ जनपद अंडर-17 के चैस चैंपियंस का ट्रायल कार्यक्रम आयोजित किया गया |
इंटरनेशनल रेटिंग के तत्वावधान में (Under the auspices of International Ratings)
यू०पी स्टेट चैस चैंपियनशिप अंडर -17, 2024-25 इंटरनेशनल रेटिंग के तत्वावधान में यू०पी चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन एवं डिस्ट्रिक्ट चैस स्पोर्ट्स एसोसिएशन कौशाम्बी द्वारा दिनांक २२से 24 अप्रैल 2024 तक रामजी होटल,कोखरा,कौशाम्बी में आयोजित की जा रही है |
यह प्रतियोगिता राज्य स्तर पर (This competition is at state level)
डॉ० आयुष सिंघल ने यह भी अवगत कराया कि यह प्रतियोगिता राज्य स्तर पर आयोजित की जाएगी जिसमे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जनपदों के अंडर-17 चैस के खिलाडी प्रतिभाग करेंगे हमारे जनपद हापुड़ के लिए बड़े ही गौरव का विषय है की हापुड़ के अंडर-17 के खिलाडी जे. ऍम .एस. ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशनस के प्रांगण में आयोजित चैस चैंपियनशिप के निष्पक्ष ट्रायल के आधार पर चयनित होकर यू०पी स्टेट चैस चैंपियनशिप अंडर -17, 2024-25 में प्रतिभाग करने के लिए चयनित हुए वे प्रतिभागी वो इस प्रकार है |
चयनित प्रतिभागी प्रतियोगिता में (Selected participants in the competition)
माधव अग्रवाल ,आदित्य कुमार, अर्णव सिंह,अनुज कुमार, ऋषिका सोनी एवं अंशिका सिंह चैस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ० आयुष सिंघल ने बताया की चयनित प्रतिभागी प्रतियोगिता में विजयी होकर हापुड़ जनपद का नाम रोशन करेंगे | इस अवसर पर हापुड़ चैस एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ० आयुष सिंघल ने मीडिया के द्वारा सभी खिलाड़ियों को ट्रायल में चयनित होने के लिए बधाई दी |
डॉ० आयुष सिंघल
अध्यक्ष , चैस एसोसिएशन हापुड़