
(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | मतदाता जागरूकता अभियान आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से जनपद के पूर्व सैनिकों व सशस्त्र बल के सैनिकों की एक संयुक्त बैठक चौधरी फार्म सिम्भावली में आयोजित की गई | सभा की अध्यक्षता सूबेदार मेजर ओमबीर सिंह व संचालन पूर्व वायु सेना अधिकारी मनबीर सिंह- संयुक्त सचिव भारतीय पूर्व सैनिक संघ उत्तर प्रदेश द्बारा किया गया |
https://hapurhulchul.com/?p=15935
अधिकारी मनबीर सिंह ने कहा कि (Officer Manbir Singh said that)
इस अवसर पर पूर्व वायु सेना अधिकारी मनबीर सिंह ने कहा कि मतदान के प्रति जागरूक करने के लिए पूर्व सैनिक एक महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं, हमें स्वयं मतदान करते हुये राष्ट्र निर्माण में भागीदारी करनी चाहिए साथ ही गाँव गाँव जाकर आम जनता को मतदान का महत्व बताना चाहिए | उपस्थित सैनिकों द्बारा इसका सर्मथन करते हुए संकल्प लिया कि वह इस कार्य को राष्ट्र के प्रति र्कत्तव्य मानते हुए करेंगे |
साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान (Also voter awareness campaign)
इसके साथ ही मतदाता जागरूकता अभियान सेल्फी पोइंट का निर्माण किया , जिसका उदघाटन वयोवृद्ध सैनिक सूबेदार मेजर ओमबीर सिंह , जे डबल्यू ओ जयपाल सिंह व डिप्टी कमांडेंट जोगिंदर सिंह द्बारा किया गया | सभा में गढमुक्तेशवर विधानसभा के अधिकतर ग्रामो के पूर्व सैनिकों व सशस्त्र बल सैनिकों का प्रतिनिधित्व रहा | मुख्य वक्ता कैप्टन राजेश चौधरी, जे डबल्यू ओ जयपाल सिंह, डिप्टी कमांडेंट जोगिंदर सिंह, वेटरन दिनेश तोमर, द्बारा विचार रखकर मतदान व मतदान के समय सैनिकों की महत्वपूर्ण भूमिका के बारे में बताया गया |
[banner id="981"]