(www.hapurhulchul.com) बुलन्दशहर | मोबाईल पोलिंग टीम के माध्यम से 85 साल की उम्र पार कर चुके सीनियर सिटीजन मतदाता आज कर रहे हैं मतदान | मतदान के प्रपत्रों के साथ मतदान के लिए मोबाइल पोलिंग टीम घर-घर पहुंची पोलिंग पार्टियां घर-घर जाकर बुजुर्ग और 40 फीसदी से अधिक दिव्यांग मतदाताओं के कर रहीं वोट |
जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी सिंह ने (District Election Officer CP Singh)
जिला निर्वाचन अधिकारी सीपी सिंह ने नवीन मंडी स्थल से पोलिंग पार्टियों को किया रवाना बुलन्दशहर में हज़ारों की तादाद में हैं बुजुर्ग और दिव्यांग मतदाता मतदान को लेकर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम कड़ी सुरक्षा के बीच घर जाकर बुजुर्गों की वोट डलवा रही मोबाइल पोलिंग टीम |
[banner id="981"]