(www.hapurhulchul.com) हापुड़ में पिछले वर्ष के मुकाबले इस वर्ष खूब व्यापार हुआ है | जीएसटी को लेकर भी व्यापारियों का भ्रम भी टूट रहा है | वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य कर विभाग ने 280.47 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त किया है | जो पिछले वर्ष के मुकाबले 81.28 करोड़ रुपये अधिक है |
राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा (By State Goods and Services Tax Department)
जिसके कारण हापुड़ जिले का मेरठ मंडल में प्रथम और प्रदेश में आठवां स्थान रहा है राज्य वस्तु एवं सेवा कर विभाग द्वारा समय-समय पर व्यापारियों और उद्यमियों के साथ गोष्ठी कर जीएसटी के प्रति जागरूक किया गया | वित्तीय वर्ष 2023-24 में राज्य कर विभाग में 2653 नए व्यापारियों के पंजीकरण कराए हैं, जिसके बाद कुल जीएसटी फर्मों की संख्या 26640 पहुंच गई है |
व्यापारियों और उद्यमियों ने भी अपनी जिम्मेदारी (Traders and entrepreneurs also took their responsibility)
परिणाम स्वरुप व्यापारियों और उद्यमियों ने भी अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए 280.47 करोड़ रुपये का राजस्व जमा किया है | जो पिछले वर्ष के मुकाबले 40 फीसदी अधिक है | 81.28 करोड़ का अधिक राजस्व प्राप्त किया है | जबकि, वित्तीय वर्ष 2022-23 में 3125 व्यापारियों ने जीएसटी पंजीकरण कराया था और विभाग को कुल 199.20 करोड़ रुपये का राजस्व वसूला |