(www.haurhulchul.com) हापुड़ वृद्ध आश्रम में एक कार्यक्रम में पहुंची पूर्व सांसद व पूर्व केंद्रीय एससी एसटी आयोग की सदस्य अंजू वाला में लोकसभा चुनावों पर न्यूज़ स्टेट से खास बातचीत की | बातचीत में उन्होंने बताया कि भाजपा पार्टी का 400 पार का नारा नहीं हमारा विश्वास है विश्वास हमें जनता पर है |
https://hapurhulchul.com/?p=15736
अंजू बाला ने कहा कि उन्हें लगा कि कोई (Anju Bala said that she felt that someone)
राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर बोलते हुए अंजू बाला ने कहा कि उन्हें लगा कि कोई खुद बाहर नहीं आ रहा है इसलिए मुझे खुद ही बाहर निकलना पड़ेगा | पहले वह अपना परिवार जोड़े और कांग्रेस जो बिखर रही है पहले उसे जोड़ें | भारत कभी टूटा ही नहीं था तो जुड़ेगा कैसे भारत तो एक है |
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि (Prime Minister Narendra Modi says that)
अरविंद केजरीवाल के जेल जानें पर बोली पूर्व सांसद की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का कहना है कि ना मैं खाऊंगा और ना ही खाने दूंगा और खाने वाले को मैं छोड़ूंगा नहीं उनके लिए जेल है और उन्होंने वही किया जो भ्रष्टाचार करेगा | उनके लिए जेल ही बनी है उन्हें वही रहना चाहिए | उन्होंने कहा की अरविंद केजरीवाल भी भ्रष्टाचार में लिप्त है बीजेपी इस बार लोकसभा चुनावों में 400 पार का लक्ष्य ही नहीं विश्वास है और जनता हमें पूरा आशिर्वाद देगी |
[banner id="981"]