(www.hapurhulchul.com) जनपद हापुड़ में दिल्ली रोड पर भैरो मंदिर में दो कमेटी है दोनों ही कमेटी अपने आप को असली बताती है लेकिन असली नकली का विवाद अब कमेटी तक ही सीमित नहीं रहा है ये विवाद कोर्ट और थाने तक पहुंच गया है यह विवाद शनिवार भैरो मंदिर की पंखे की रसीद को लेकर हुआ |
जैसे ही इस विवाद की ख़बर (As soon as the news of this dispute)
जिसमे दोनों कमेटी आमने सामने आ गयी एक दूसरे ने फर्जी होने का आरोप लगाया जैसे ही इस विवाद की ख़बर हापुड़ पुलिस को लगी पुलिस भी मोके पर पहुंच गयी दोनों ही पार्टी के लोगो को कोतवाली बुलाया गया और मामले को शांत करवाया गया आइये कमिटी के लोगो का क्या कहना है | वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करे
https://youtube.com/@hapurhulchuluttarpradesh1632?si=AyWLrJtenM9IoDFi
[banner id="981"]