(www.hapurhulchul.com) हापुड़ गढ़मुक्तेश्वर डीएम स्पोर्ट्स एकेडमी के तत्वाधान में एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हरी झंडी दिख़ाकर रुद्र शिव ढाबा ग्रुप के चेयरमैन हरेन्द्र यादव (मामा यादव ) द्वारा किया गया | एक दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में खिलाड़ियों ने जमकर दिखाया दमखम प्रथम, दिवतीय और तीसरे स्थान पर रहे |
https://hapurhulchul.com/?p=15603
खेलकूद प्रतियोगिता हुई जिसका शुभारंभ (Sports competition started)
कोच नवीन चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया है कि डीएम स्पोर्ट्स एकेडमी में तहसील स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई जिसका शुभारंभ रुद्र शिव ढाबा ग्रुप के चेयरमैन हरेन्द्र यादव (मामा) द्वारा किया गया है | प्रथम 800 मीटर तक की दौड़ में बॉयज़ प्रथम स्थान पर रोहित निवासी डीएम होस्टल, दूसरे स्थान त्रिशान्त निवासी डीएम होस्टल और तीसरे स्थान पर बक्सर निवासी धीरज कुमार रहा और गर्ल्स की 800 मीटर तक की दौड़ में प्रथम स्थान पर वंशिका हिरनपुरा, दूसरे स्थान पर वंशिका अधाना लोधीपुर छपका और माही शर्मा तीसरे स्थान पर गढ़ नगर निवासी रही |
दो किलोमीटर तक की दौड़ में (in a two kilometer race)
दो किलोमीटर तक की दौड़ में बॉयज ग्रुप में प्रथम स्थान जसपाल सिंह निवासी नयागांव गढ़ खादर व दूसरे स्थान पर मयंक सिंभावली और तीसरे स्थान पर राजकुंमार सिंह निवासी डीएम होस्टल और गर्ल्स दो किलोमीटर दौड़ में प्रियंका निवासी नानपुर प्रथम स्थान पर, रिया लोधीपुर छपका दूसरे स्थान पर रही और हिरनपुरा निवासी प्राची ने तीसरा स्थान प्राप्त किया |
चार किलोमीटर तक की दौड़ में (In a race of up to four kilometers)
चार किलोमीटर तक की दौड़ में प्रथम स्थान पर आकाश निवासी गढ़मुक्तेश्वर, दूसरे स्थान पर नोशाद व तीसरे स्थान पर तुषार शर्मा निवासी डीएम होस्टल है | चार किलोमीटर तक की दौड़ में प्रथम स्थान पर जसप्रीत कौर निवासी सिंभावली भगवानपुर रही, दूसरे स्थान पर खुशी चौहान गढ़मुक्तेश्वर और वहीं तीसरे स्थान पर पलक लडपुरा समेत ने बाजी मारी |
विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत देते हुए कहा कि (While giving awards to the winning players, he said that)
रुद्र शिवा ढाबा ग्रुप के चेयरमैन हरेन्द्र यादव उर्फ मामा यादव और कुलदीप चौधरी शिवा ढाबा, मनोज प्रधान शिवा ढाबा समेत
ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत कर उनका हौसला अफ़ज़ाई करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है | इस दौरान रूद्र शिवा ढाबा ग्रुप के शव हरेंद्र यादव उर्फ मामा यादव ने विजेता खिलाड़ियों को पुरस्कृत देते हुए कहा कि अच्छे खिलाड़ी सच्ची लगन और कडी मेहन्त के साथ खेल खेल कर माता-पिता समेत क्षेत्र के साथ साथ अपने देश का नाम भी रोशन करते हैं |
इस दौरान डीएम स्कूल के डायरेक्टर (During this time the director of DM School)
इस लिए खिलाड़ियों को सच्ची लगन और कड़ी मेहनत के साथ आगे बढ़ना चाहिए | इस दौरान डीएम स्कूल के डायरेक्टर राजेन्द्र सिंह,रुद्र शिवा ढाबा ग्रुप के चेयरमैन हरेन्द्र यादव उर्फ मामा यादव, कुलदीप चौधरी शिवा ढाबा, मनोज प्रधान शिवा ढाबा डीएम स्पोर्ट्स एकेडमी के अध्यक्ष सिद्धार्थ चौधरी समेत और मौजूद रहे |
ओमकार कश्यप अबरार की खास रिपोर्ट