(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | गंगानगरी में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन विभाग ने ब्रजघाट क्षेत्र में 75 करोड़ की लागत से 11 बड़ी परियोजनाओं के प्रस्ताव भेजे थे | जिनमें मल्टीलेवल कार पार्किंग, घाटों का सुंदरीकरण, प्रवेश द्वार आदि शामिल थे | इनमें से गंगा मंदिर का जीर्णोद्धार और पर्यटन सूचना केंद्र का निर्माण का कार्य शुरू कर दिया गया है | शासन ने इनके लिए 2.5 करोड़ का बजट पास किया है |
https://hapurhulchul.com/?p=15598
शासन के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने (On the instructions of the government, the Tourism Department)
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी इस संबंध में बड़ी घोषणाएं कर चुके हैं शासन के निर्देश पर पर्यटन विभाग ने ब्रजघाट में 11 बड़ी परियोजनाओं के लिए प्रस्ताव बनाए थे | जिनमें 15 करोड़ की लागत से मल्टीलेवल पार्किंग और प्रवेश द्वार का निर्माण, 10 करोड़ से वीआईपी घाट पर पर्यटन अवस्थापना सुविधाओं के सृजन का कार्य, 12 करोड़ से ब्रजघाट-गढ़मुक्तेश्वर सांकेतिक पर्यटन सुविधाओं का सृजन और विकास कार्य, 15 करोड़ से गढ़मुक्तेश्वर में टीएफसी-कम-मल्टीकल्चरल हब का विकास, दो करोड़ से नक्काकुआं मंदिर का विकास, पांच करोड़ से ब्रजघाट में फेंसिंग लाइटिंग व्यवस्था, इसमें गंगा किनारे की प्रकाश व्यवस्था शामिल है |
अधिकतर परियोजनाओं के लिए (for most projects)
सीएनडीएस के अवर अभियंता अर्जुन सिंह ने बताया कि अधिकतर परियोजनाओं के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है इन सभी परियोजनाओं में से दो पर कार्य शुरू कर दिया गया है | नक्का कुआं स्थित गंगा मंदिर के लिए 1.5 करोड़ व पर्यटन सूचना केंद्र के लिए 1 करोड़ रुपये जारी कर दिए गए थे | जिसके बाद यहां कार्यों की शुरूआत की जा चुकी है |