(www.hapurhulchul.com) हापुड़ | प्रयागराज में अगले वर्ष लगने वाले कुंभ मेले से पहले गंगा एक्सप्रेसवे का निर्माण पूरा होना है ऐसे में कार्यदायी संस्था द्वारा भी तेजी से काम किया जा रहा है | कार्यदायी संस्था द्वारा मेरठ जनपद के बिजौली गांव से सड़क का निर्माण शुरू हो गया है | करीब 10 किलोमीटर सड़क का निर्माण पूरा हो चुका है इससे आसपास के क्षेत्रों के लोगों को आवागमन में सहूलियत होगी इसके साथ ही यहा इंटरचेंज भी आकार लेने लगा है और मिट्टी का भराव भी पूरा कर लिया गया है |
https://hapurhulchul.com/?p=15528
एक्सप्रेसवे की मुख्य सड़क के (of the main road of the expressway)
गंगा एक्सप्रेसवे का मेरठ और हापुड़ जनपद में करीब 60 प्रतिशत से अधिक कार्य पूर्ण कर लिया गया है | खरखौदा के गांव बिजौली से शुरू हो रहे एक्सप्रेसवे की मुख्य सड़क के 10 किमी लंबे भाग को गांव भधौली, अटौला और गोविंदपुरी के जंगल तक बना लिया गया है | वहीं, 10 किमी लंबी अन्य सड़क का काम अंतिम चरण में है इसके अलावा अन्य हिस्से पर मिट्टी डालने का कार्य चल रहा है |
संचालन आधिकारिक रूप से भले ही (operations officially well only)
गांव अतराडा में काली नदी के ऊपर पुल बनकर तैयार हो चुका है ऐसे ही गांव अटौला में भी बड़ा पुल बनाने का कार्य अंतिम दौर में है एक्सप्रेसवे पर वाहनों का संचालन आधिकारिक रूप से भले ही शुरू न हो, लेकिन आसपास के क्षेत्र के लोग इसका प्रयोग कर सकेंगे और उन्हें सहूलियत मिलेगी | डिवाइडर पर लगेंगे पौधे एक्सप्रेसवे के मध्य में बने डिवाइडर के बीच में छोटे पौधे और फुलवारी लगाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है | फुलवारी लगाने का टेंडर भी एक कंपनी को दिया गया है | कंपनी ने सहारनपुर की बड़ी नर्सरी को आर्डर भी दे दिया है |
[banner id="981"]