(www.hapurhulchul.com) हापुड़ 5 अप्रैल 2024 | दिन शुक्रवार को विकलांग जन कल्याण सेवा समिति के सदस्य भागीरथ शर्मा ने मेरठ कमिश्नरी पर पहुंचकर दिव्यांग जनों से चर्चा की | भागीरथ शर्मा ने चर्चा के दौरान अवगत कराया कि दिव्यांग विधेयक 2016 को पूर्णतया लागू नहीं किया गया इसे अति शीघ्र लागू किया जाए |
भागीरथ शर्मा ने कहा कि भारत सरकार ने दिव्यांगो के साथ (Bhagirath Sharma said that the Government of India has worked with the disabled.)
भागीरथ शर्मा ने कहा कि भारत सरकार ने दिव्यांगो के साथ धोखा किया है भारत सरकार और निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव में दिव्यांगो को आरक्षण के अनुसार टिकट नहीं वितरित किया गया हैं | उसे लागू किया जाए आदि विषयों पर चर्चा की इस दौरान अमित शर्मा, पवन कुमार सिंह, मोहम्मद शोएब, आलम, नितिन उपाध्याय, मोहम्मद सावेज, मोहम्मद जावेद, सचिन कुमार, मोहम्मद नवाद खां, रूपेंद्र शर्मा आदि लोग मौजूद रहे |
[banner id="981"]