(www.hapurhulchul.com) गढ़मुक्तेश्वर | बृहस्पतिवार को लद्दाख के राज्यपाल बीडी मिश्रा अपनी पत्नी के साथ दिल्ली से मुरादाबाद के रेलवे भवन निवासी अपने परिचित के घर जा रहे थे | इस दौरान वह पहले गंगा नगरी के पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में रूके |
https://hapurhulchul.com/?p=15519
10 मिनट रुकने के बाद वह (After waiting for 10 minutes he)
जहां एसडीएम साक्षी शर्मा, सीओ आशुतोष शिवम, सीओ हापुड़ ने उनका स्वागत किया करीब 10 मिनट रुकने के बाद वह आगे के लिए रवाना हो गए | इस दौरान उन्होंने गेस्ट हाउस के सामने से ही खड़े होकर मां गंगे को प्रणाम किया | उन्होंने कहा कि मां गंगा भारतीय संस्कृति, सभ्यता और हिंदू धर्म की आस्था का प्रतीक है | गढ़ में गंगा मैय्या के दर्शन मात्र से ही मोक्ष की प्राप्ति होती है |
[banner id="981"]