फिर बेटियों ने लहराया परचम, हाईस्कूल में प्रियांशी और इंटर में शुभ चपरा ने किया यूपी टॉप
अपने शताब्दी वर्ष में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद ने मंगलवार को समय से पहले ही हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाओं का परिणाम घोषित कर इतिहास रच दिया। हाईस्कूल में सीतापुर की प्रियांशी सोनी ने 98.3 प्रतिशत अंकों के साथ यूपी टॉप किया है, जबकि इंटरमीडिएट में महोबा के शुभ चपरा 97.8 प्रतिशत अंक पाकर टॉपर बने हैं। इस बार हाईस्कूल का परिणाम 89.76 प्रतिशत और इंटरमीडिएट का 75.52 प्रतिशत रहा है।
दोनों ही परीक्षाओं में छात्राओं का उत्तीर्ण प्रतिशत छात्रों से अधिक रहा। एशिया के सबसे बड़े शैक्षणिक बोर्ड माध्यमिक शिक्षा परिषद के हाईस्कूल और इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम मंगलवार की दोपहर प्रयागराज में 1:30 बजे माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. महेंद्र देव ने घोषित किया। बोर्ड की ओर से परिणाम जारी करने के साथ ही उन्होंने टॉपर्स को बधाई भी दी।
इस बार हाईस्कूल में कुल 1316487 छात्र-छात्राएं पंजीकृत थे। जबकि, इंटरमीडिएट में 2769258 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। हाईस्कूल में बेटियां इस बार भी आगे रही हैं। हाईस्कूल में 93.34 प्रतिशत छात्राओं ने और 86.64 प्रतिशत छात्रों ने बाजी मारी है। इसी तरह इंटर मीडिएट में भी सर्वाधिक 89 प्रतिशत छात्राएं उत्तीर्ण हुई हैं, जबकि, 69.34 छात्र पास हुए हैं।