(www.hapurhulchul.com) आज दिनाँक 28 मार्च 2024 दिन ब्रस्पतिवार को गणेश पब्लिक स्कूल के वार्षिकोत्सव और रिजल्ट वितरण समारोह पर सभी बच्चों को रिजल्ट दिया | तथा जो बच्चे खेल प्रतियोगिता में अच्छे स्थान पर आय उन्हें मेडल ओर सर्टीफिकेट दीये गय |
https://hapurhulchul.com/?p=15151
आदि लोग उपस्तिथ रहे तथा (etc. were present and)
जहाँ गांव के समानित लोक श्री राजू ठाकुर,श्री सतपाल जी, श्री अनिल जी, श्री देवकरन जी, श्री मसूद आदि लोग उपस्तिथ रहे तथा अध्यापक श्री कमल, श्री विनोद जी, अश्वनी जी, शाहरुख जी, गौरव जी, मीना यादव जी, पारुल जी, पारुल लोध राजपूत जी, सुखबीर जी, नीलम जी, नेहा जी, शालू जी, मिसरोज जी, भाई कशिश जी, आरती जी, काजल जी, दिव्या जी, पिंकी जी, मानसी जी, शालू जी, अध्यापक उपस्थित रहे तथा प्रधानाध्यापक श्री ओमेंद्र शर्मा जी, जीबी उपस्थित रहे |
विभिन्न विभिन्न गांव के लोग बच्चों को (People from different villages give children)
और विभिन्न विभिन्न गांव के लोग बच्चों को आशीर्वाद देने के लिए आए जिसमें मुख्य अतिथि श्रीमती – रेखा नागर जी (जिला पंचायत अध्यक्ष हापुड़), श्रीमती बीना चौहान (जिला मंत्री महिला मोर्चा अध्यक्ष हापुड़) उपस्थित रहे तथा बच्चों का मनोबल बढ़ाते हुए बताया कि हमारे जीवन में शिक्षा का क्या महत्व है |
इस मौके पर स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के (On this occasion, Swatantra Bharat Inter College)
तथा इस मौके पर स्वतंत्र भारत इंटर कॉलेज के प्रधानाध्यापक श्री अमृत जी उपस्थित रहे जिन्होंने बच्चों को शिक्षा का महत्व बताते हुए संबोधित किया तथा बच्चों के भविष्य को लेकर के विभिन्न विभिन्न प्रश्नों पर चर्चा की तथा अपने क्षेत्र से यूपी पुलिस से श्री रूपक जी ने बच्चों को संबोधित किया तथा आशीर्वाद दिया |